मुंगावली तिराहे के पास मिली लाश: पेड़ पर फंदे से लटकता मिला युवक का शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी
करैरा। थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर मुंगावली तिराहे के पास एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला है। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल देखा गया। सूचना लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और जानकारी लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। युवक ने आत्महत्या क्यों की इसका खुलासा नहीं हो सका। पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर मुंगावली तिराहे से आगे लकी मिल क्षेत्र के पास पेड़ पर एक शव आसपास के लोगों ने लटकते देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुची करैरा पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। युवक की पहचान के बारे में पुष्टि तो नहीं हुई, लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक का नाम रामनिवास कुशवाहा बताया गया है। जो ग्राम श्योपुरा थाना करैरा का निवासी है।
मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि फिलहाल किसी भी तरह का कारण सामने नहीं आया है। युवक ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या कर शव को फांसी पर लटकाया गया है यह साफ नहीं हो पाया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में जानकारी सामने आएगी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।