कोतवाली पुलिस ने थीम रोड पर लगी रेलिंग चोरी करने वाले आरोपीयों को किया गिरफ्तार


शिवपुरी पुलिस द्वारा थीम रोड पर लगी रेलिंग चोरी करने वाले आरोपीयों को किया गिरफ्तार 


शिवपुरी /शहर में कुछ समय से थीम रोड पर लगी रेलिंग के चोरी होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी शहर के सौन्दर्यीकरण के प्रति जागरूक जनमानस भी इस बात से चिन्तित था। इस घटनाक्रम को संज्ञान में लेते हुये पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने अधीनस्थ अधिकारियों को चोरो का पता लगाकर उन पर कडी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये इसी तारतम्य में एएसपी  प्रवीण भूरिया एवं सीएसपी अजय भार्गव के मार्गदर्षन में टीआई कोतवाली अमित सिंह भदौरिया ने अपनी टीम को लगाया। कडी मेहनत और मशक्कत के बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी पुलिस ने रेलिंग चोर


छोटू आदिवासी पुत्र पप्पू आदिवासी उम्र 23 साल ,बलवीर आदिवासी पुत्र बादामी आदिवासी उम्र 35 साल , आषाराम आदिवासी नि0 गण सहराना मोहल्ला बडौदी शिवपुरी को गिरफ्तार कर उनकी निषादेही पर कबाडे का काम करने वाले गयाजीत नि0 बडौदी के यहाॅ से 4 रेलिंग करीबन 25 फुट लम्बी रेलिंग को बरामद कर लिया है पुलिस को और भी चोरी गई रेलिंग के बरामद होने की उम्मीद है पूछताछ जारी है

 कोतवाली पुलिस टीम के सउनि0 अमृतलाल ,प्र0आर0 नरेश यादव, आर0 भूपेन्द्र यादव, आर0 शिवांषु यादव, आर0 टिंकू सिंह, आर0 भोले सिंह ,प्र0आर0 चालक सलीम खांन एवं आर0 अजीत राजावत की इस पर्दाफाश में महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !