शिवपुरी / देशभक्ति और जन सेवा से परिपूर्ण पिछोर
एसडीओपी प्रशांत शर्मा रात्रि गश्त पर साइकिल पर सवार होकर निकले इस दौरान उनके द्वारा रात्रि गश्त के चेकिंग
प्वाइंट ओं को चेक किया गया साथ ही देर रात तक सड़कों पर आवाजाही करने वाले आमजन सहित लोगों से
बातचीत की और कारण जाना कि आखिर इतनी रात्रि में मैं वह सड़क पर क्यों घूम रहे हैं इसके साथ ही उन्हें
समझाइश दी गई कि बिना कारण वह देर रात्रि में सड़क पर आवाजाही ना करें इसके बाद पिछोर एसडीओपी
प्रशांत शर्मा ने अपने विभाग की भी खबर ली और उन्होंने जाना कि रात्रि गश्त के दौरान जिन पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वह संबंधित चेक पॉइंट पर उपस्थित है या नहीं...? कहीं ना कहीं एसडीओपी प्रशांत शर्मा की कार्यप्रणाली से पिछोर की जनता मैं बेहद खुशी व्याप्त है