शिवपुरी / फिजिकल थाना पुलिस ने आईपीएल सट्टे को लेकर कार्रवाई को अंजाम दिया है
फिजिकल थाना प्रभारी अरविंद छारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को पिछले कई दिनों से आईपीएल सट्टा खिलाने की सूचना मिल रही थी इसी सूचना के आधार पर रविवार को गौतम धाकड़ पुत्र राम सिंह उम्र २० साल निवासी कान्हा कुंज को आईपीएल मैच खिलाते पकड़ा जिसके क़ब्ज़े से 8300 रुपए एक मोबाइल mi कंपनी का फ़ोन जप्त किया गया पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि और कितने लोग इस खेल में शामिल है