शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही, अभियान के दौरान बैराड पुलिस की अवैध शराब की बडी कार्यवाही 60 लीटर देशी कच्ची शराब को किया जप्त
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंशसिंह द्वारा अबैध शराब एवं माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं, पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को माफियाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के तहत कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया है । उक्त आदेश के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी पोहरी मनीष यादव के मार्गदर्शन मे थाना बैराड द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुये 60 लीटर देशी कच्ची शराब जप्त कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की है । थाना बैराड़ पर उनि अरविंदसिंह चौहान को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम डावरपुरा में एक व्यक्ति अवैध शराब लिये घर के वाहर खड़ा है, अगर तत्काल दविश दी गई तो सफलता मिल सकती है । पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये मय फोर्स के रवाना होकर उक्त स्थान पर पहुचे तो नीले रंग के छोटे प्लास्टिक के ड्रम जिसमें करीबन 45 लीटर व एक सफेद प्लास्टिक की कट्टी में करीबन 15 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराव मिली । मौके पर ड्रम व कट्टी को विधिवत जप्त किया गया एवं करीवन 500 ली. लहान को नष्ट किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अप.क्र. 156/2023 धारा 34(2) आवकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना बैराड़ के अरविंदसिंह चौहान के अलावा उनकी टीम प्र.आर. 735 हरिओम वर्गे , प्र.आर.934 जागेश , आर.966 अवधेश, आर. 358 दुर्गा विजय , चालक आर. 525 धर्मसिह एवं म.आर.1068 बैशाली श्रीवास्तव की भूमिका रही ।