थाना करैरा पुलिस द्वारा पकडा 50125 रूपये का आई.पी.एल. सट्टा एवं एक ओप्पो स्मार्टफोन
करैरा/ पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ ,जुआ सट्टा ,अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन ,अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के निर्देशन में एवं SDOP करैरा संजय चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन मे दिनांक 23.05.2023 के रात करीवन 10 बजे मे थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि कच्ची गली मे गजाला ब्यूटी पार्लर के पास एक ब्यक्ति चैन्नई सुपर किंग तथा गुजरात टाईटन के आईपीएल मैच पर मोबाईल से सट्टा लगा रहा है ।
उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मौके पर पर जाकर देखा तो एक ब्यक्ति मुखबिर के बताए हुलिए के अनुसार मोबाईल चलाता हुआ दिखा जिसे हमराही फोर्स की मदद से पकडा नाम व पता पूछा तो उसने
अपना नाम अमन पुत्र आनंद गुप्ता उम्र 23 बर्ष नि.कच्ची गली करैरा का होना बताया , अमन के मोबाईल को चैक किया तो उसमे सुपर एजेन्ट आई.डी.super.1exch.net/ मे आईपीएल सट्टे के 11,24,713 रूपये का लेनदेन मिला है एवं अमन गुप्ता के पेन्ट को चैक किया तो उसमे 50125 रूपये रखे होना पाये गये । अमन गुप्ता द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी अमन गुप्ता के विरूध्द धारा 4(क) सट्टा अधि. का अपराध क्रं.304/2023 पंजीबध्द किया गया , आरोपी से 50125 रूपये तथा एक ओप्पो कंपनी का मोबाईल जप्त किया गया है । आरोपी से सट्टे के संबंध मे पूछताछ की जा रही है ।
बरामद माल– 50125 रूपये नगदी तथा एक ओप्पो कंपनी का मोबाईल कुल कीमत 70000 रूपये ।
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी करैरा निरी. श्री सुरेश शर्मा , उनि बीआर पुरोहित , आर 1073 अनूप द्विवेदी, आर.724 दीपेन्द्र गुर्जर, आर 319 चन्द्रशेखर मीना, आर 617 ओमप्रकाश रावत , आर 696 सोनू पांडेय ।