लूट की योजना बनाते हुए 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार


शिवपुरी पुलिस की बडी कार्यवाही,लूट की योजना बनाते हुए 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार 


शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह के दिशानिर्देशन में अपराधों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिये लगातार अधीनस्थ कर्मचारियों को दिशानिर्देश दिये जा रहे है इसी तारतम्य में पुलिस की सजगता से एक घटना को घटित होने से पूर्व ही पुलिस द्वारा आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया दिनांक 07-08.05.23 की दरमियानी रात पुलिस को सूचना मिली की कि 18 बटालियन के पास कुछ लोग किसी बस या ट्रक को लूटने की योजना बना रहे है जानकारी प्राप्त होते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया एवं सीएसपी अजय भार्गव के मार्गदर्षन में टीआई कोतवाली अमित सिंह भदौरिया, टीआई देहात विकास यादव एवं थाना प्रभारी फिजीकल अरविन्द छारी के नेतृत्व में टीमें घटित कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर दबिष देकर आरोपीगण सादिक अली पुत्र लियाकत अली, फुरकन पुत्र जाफर अली, रजाकत अली उर्फ लावरिया पुत्र जलालुददीन , सैफअली खांन पुत्र मोहम्मददीन नि0 गूडरभोज जिला उदयसिंहनगर उत्तराखण्ड को गिरफ्तार कर इनके कब्जे एक 315 का कटटा, 2 कारतूस, एक फरसा, एक लोहागी, एक सरिया जप्त कर आरोपियों द्वारा वीडियों कोच बस या ट्रक को लूटने की योजना को सफल होने से पूर्व ही इन्हे गिर0 कर विफल कर दिया इनका एक साथी दिलषाद अधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा उक्त सराहनीय कार्य के लिये थाना कोतवाली, थाना देहात, थाना फिजीकल के बल की सराहनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !