पुलिस थाना बदरवास ने पकड़ी अवैध अंग्रेजी शराब 450 क्वार्टर कीमती 29192 रुपये की

 पुलिस थाना बदरवास ने पकड़ी अवैध अंग्रेजी शराब 450 क्वार्टर कीमती 29192 रुपये की 


 बदरवास /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  रघुवंश सिंह के द्वारा जिले में सट्टा, शराब माफिया, अवैध मादक पदार्थ, भूमफिया के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे तथा अवैध शराब के खिलाफ जीरो टोलेंस अपनाने के निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  प्रवीण भूरिया तथा एसडीओपी कोलारस 


विजय यादव के मार्गदर्शन में दिनांक 4/05/2023 की शाम को थाना बदरवास पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नैनागिर चकवारा मे एक व्यक्ति अवैध रुप से अंग्रेजी शराब बैच रहा है । उक्त सूचना पर से दबिस दी गई तो एक व्यक्ति ग्राम चकवारा मे बने टपरे के सामने अंग्रेजी शराब बैचता दिखा जिसे घेर कर पकडा व नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम श्याम बारेला पुत्र कूकन बारेला उम्र 19 साल निवासी ग्राम चकवारा थाना बदरवास का होना बताया जिसके कब्जे से

मौके पर 9 पेटी शराब मिली जिसमे मे से एक पेटी राजस्थान की अंग्रेजी व्हाईट लेश बोदका कम्पनी की ,06 पेटी देशी मदिरा प्लेन शराब , एक पेटी देशी मदिरा मसाला , एक पेटी गोल्ड केन बियर की पाई गई कुल 450 क्वार्टर मात्रा कुल 80.400 बल्क लीटर कीमती 29192 रुपये की पाई गई । आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से आरोपी से उक्त शराब की पेटिया जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । अपराध क्र.156/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । आरोपी से अवैध शराब के सबंध मे पूछताछ की जा रही है ।

इनकी रही भूमिका- निरीक्षक सुरेश शर्मा सउनि सतेन्द्रसिह भदौरिया, सउनि राकेश शिवहरे, आर0 1073 अनुप शर्मा, आर.643 शैतानसिंह, आर.846 महेश पटेलिया, आर. 810 निर्मल बारेला, आर चालक 940 दीनू ऱघुवंशी, आर 999 राजू पटेलिया सैनिक 21 बैदप्रकाश ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !