शिवपुरी पुलिस की अवैध हथियारो पुलिस थाना पिछोर को मिली बड़ी सफलता आरोपी को एक कट्टा 315 बोर राउंड सहित गिरफ्तार किया
पिछोर /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश कुमार सिंह द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस थाना पिछोर की टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम मानपुर से एक युवक के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा मय 315 बोर के राउंड सहित जप्त कर आरोपी विशाल पाल पुत्र कैलाश उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम मानपुर को गिरफ्तार किया, आरोपी जो किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से कट्टा लेकर ग्राम मानपुर में घूम रहा था । पुलिस थाना पिछोर ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 267/ 23 धारा 25 ,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी पिछोर निरी. गब्बर सिंह गुर्जर, एसआई विनोद भार्गव, एएसआई शैलेंद्र सिंह चौहान, अरविंद यादव, प्रधान आरक्षक संतोष यादव, आरक्षक बचान सिंह तोमर व देशराज गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही ।