थाना करैरा पुलिस द्वारा पकडा अवैध 315 बोर का कट्टा मय जिन्दा कारतूस के आरोपी गिरफ्तार
करैरा /पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन ,अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया
के निर्देशन में एवं SDOP करैरा संजय चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन मे दिनांक 23.05.2023 के दोपहर में थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि मछावली तिराहे के पास एक ब्यक्ति अबैध कट्टा लिए बारदात करने की नियत से घूम रहा है । मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु हमराही फोर्स की मदद से मौके पर पहुंचा मुखबिर के बताए हुलिये का व्यक्ति पुलिस को पास आता देख भागने लगा जिसे फोर्स की मदद से पकडा उसका नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम अशोक यादव पुत्र मुन्नालाल यादव उम्र 48 साल नि0 घास मण्डी यादव धर्मशाला के पास ग्वालियर का होना बताया उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर बायीं तरफ कमर में एक 315 बोर का कट्टा जिसके चैंबर मे एक कारतूस मिला जिसे विधिवत जप्त किया गया, आरोपी के विरूध्द धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अप क्र. 300/23 पंजीबद्ध किया गया, आरोपी से बरामद सुदा कट्टे के सप्लायरों के संबंध मे पूछताछ की जा रही है । आरोपी अशोक यादव का निम्न अपराधिक रिकार्ड है –
क्र0
अप क्र0
धारा
थाना
01
300/23
25/27 आर्म्स एक्ट
करैरा
02
272/23
342,323,294,506,34 भादवि
करैरा
बरामद माल– एक 315 बोर का देशी कट्टा मय एक जिन्दा कारतूस के कीमती 4000 रूपये
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी करैरा निरी0 श्री सुरेश शर्मा, सउनि सुबोध कुमार टोप्पो, प्र0आर0 मदन मोहन, सैनिक रामनिवास जोशी