शिवपुरी पुलिस की अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही, थाना करैरा पुलिस द्वारा एक आरोपी को 315 बोर के कट्टा के साथ किया गिरफ्तार
करैरा / पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ ,अवैध खनन परिवहन ,जुआ सट्टा ,अवैध हथियारो की धरपकड अभियान के तहत अति0 पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के निर्देशन में एवं SDOP करैरा संजय चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन मे आज दिनांक 12.05.23 को थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि जाटव मौहल्ला ग्राम सिलरा मे एक व्यक्ति कट्टा लेकर अपराध करने की नियत से खडा हुआ है उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा दविश दी गई तो आरोपी अर्जुन उर्फ बल्लू जाटव पिता शांतिदास जाटव उम्र 25 साल निवासी ग्राम सिलरा थाना करैरा जिला शिवपुरी के कव्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा व एक 315 बोर का वरामद कर अपराध क्रमांक 275/23 धारा 25/27 ARMS ACT का पंजीवद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपी अर्जुन उर्फ बल्लू जाटव के विरूद्ध थाना करैरा मे पूर्व से अपराध क्रमांक 397/17 धारा 323,294,506,34 भादवि, अपराध क्रमांक 380/19 धारा 323,294,506,34 भादवि , अपराध क्रमांक 117/21 धारा 302-304-बी, 498-ए भादवि ¾ दहेज प्रतिषेध अधिनियम के अपराध पंजीवद्ध है । आरोपी से अवैध कट्टा कारतूस के संवंध मे पूछताछ जारी है ।
इनकी रही भूमिका थाना प्रभारी करैरा निरी. श्री सुरेश शर्मा , उनि कुलदीप सिह ,सउनि जयनारायन ,प्रआर 646 वलराम सिह , आर 1073 अनूप कुमार ,आर 696 सोनू पांडेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।