थाना सिरसोद पुलिस ने फरियादी की चोरी गयी मोटरसाईकिल को 24 घण्टे के अंदर आरोपीगणो से किया बरामद

 थाना सिरसोद पुलिस ने फरियादी की चोरी गयी मोटरसाईकिल को 24 घण्टे के अंदर आरोपीगणो से किया बरामद


शिवपुरी /दिनांक 09.05.23 को  फरियादी सतीश धाकड पुत्र हरीप्रसाद धाकड उम्र 26 साल निवासी ग्राम ऊँची बरोद थाना बैराड रिपोर्ट किया कि अज्ञात वयक्ति दवारा  मोटरसाईकिल क्र. एम.पी.33 एन.2960 चोरी कर ली है।उक्त सूचना पर थाना सिरसौद पर अपराध क्रमांक 84/23 धारा 379, भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया अधीक्षक ,शिवपुरी को सूचना से अवगत कराया गया। जिनके द्वारा तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिस पर से श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एसडीओपी पोहरी के निर्देशन में चोरी गयी मोटरसाईकिल को दिनांक 10.05.23 को झिरी खौरघार रोड गैस प्लांट के पास से मुखविर की सूचना पर आरोपी मलखान उर्फ मल्खे पुत्र अमरलाल शाक्य उम्र 33 साल,आकाश पुत्र राकेश शाक्य उम्र 23 साल निवासीगण ग्राम रौनाखेडी थाना सिरसौद से चोरी गयी मोटरसाईकिल क्र.एम.पी.33 एन.2960 जप्त की गयी इस सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी विवेक यादव, सउनि दिनेश यादव, प्रआर.797 संतोष वैस,प्रआर.416 महेन्द्र सेंगर आर.348 बाबूलाल, की भूमिका रहीं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !