शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ सक्रिय कार्यवाही पुलिस थाना दिनारा द्वारा सैमरा तिराहा हाईवे रोड से दो आरोपियों को अवैध ओ.पी.जहरीली 20 लीटर शराब के साथ किया गिरफ्तार
दिनारा /दिनांक 30.05.2023 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह भदौरिया एवं अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के निर्देशन एवं एस डी ओ पी करैरा संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में दिनांक 30.05.2022 को थाना प्रभारी उप निरी. संतोष भार्गव थाना दिनारा एवं चौकी प्रभारी थनरा थाना दिनारा को को निर्देशित किया कि सैमरा तिराहा हाईवे रोड पर पर दो व्यक्ति अवैध रुप से ओ.पी. जहरीली शराब लेकर ग्राम सैमरा में खपत करने जा रहे है है मुखविर सूचना पर से सैमरा तिराहा पर चैकिंग के दौरान दो व्यक्ति पुलिस को आते देखकर गांव की ओर भागने लगा उक्त व्यक्तियों को पकडकर नाम पते पूछा तो एक ने अपना नाम कपिल पुत्र नत्थू परिहार उम्र 34 साल , राजीब पुत्र कमल सिंह परिहार उम्र 19 साल निवासी रामगढ थाना रक्सा जिला झांसी उ.प्र. के कव्जे से एक सफेद रंग की प्लासिटक की कैन में 20 ली. ओ.पी. जहरीली शराब कीमती 2000/-रु. की एवं मोटर साईकिल क्रमांक –एम.पी. 07 एम के 9217 को जप्त किया गया कुल कीमती 42000/- रु. की जप्त की वापसी पर अपराध क्रं.125/23 धारा 49(क ) ,34 आवकारी एक्ट के तहत अपराध कायम कर आरोपी को जे.आर. पर माननीय न्यायालय पेश किया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दिनारा उप निरी. संतोष भार्गव , चौकी प्रभारी थनरा सउनि सतीश जयंत , सउनि सोवरन सिंह सिसोदिया , प्र.आर. 276 रवि मांझी , प्र.आर. 490 हिमाचल सिंह , आर. 678 जितेन्द्र , आर. 130 अंकित सिंह , आर. 595 रामअवतार , आर. 240 पीकेश , सैनिक 270 यशपाल सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।