थाना करैरा पुलिस द्वारा पकडी मादक पदार्थ स्मैक 20 ग्राम एवं एक हीरो स्पलेन्डर सायकिल कुल मशरूका 3 लाख 87 हजार रुपये, एक नाबालिक सहित दो आरोपी गिरफ्तार
करैरा /पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिंह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ, जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन,अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के निर्देशन में एवं SDOP करैरा संजय चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 23.05.2023 के दोपहर में थाना करैरा पुलिस को
मुखविर द्वारा सूचना मिली कि झांसी तरफ से तीन व्यक्ति स्पलेन्डर मोटर सायकिल से स्मैक बेचने करैरा तरफ आ रहे है । उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मौके पर हाईवे रोड कालेज तिराहा टीला रोड पर चैकिंग लगायी तो तीन व्यक्ति मुखबिर द्वारा बताये हुलिया के मोटर सायकिल से ये जिन्हे फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकङा पुलिस द्वारा उसका नाम व पता पूछा तो उन्होने अपना
नाम संतोष केवट पुत्र खेमराज केवट उम्र 19 साल नि0 पुल के नीचे करैरा, शिवम केवट पुत्र प्रमोद केवट उम्र 19 साल नि0 पुल के नीचे करैरा का होना बताया उनके साथ एक नाबालिक बालक भी संलिप्त था, जिनके कब्जे से 20 ग्राम स्मैक पाउडर कीमती 03 लाख रुपये, एक हीरो मो0सा0 कीमती 80 हजार रुपये, नगदी 2000 रुपये, एक इलैक्ट्रोनिक तौल कांटा व दो राउन्ड कुल मशरूका 3,87,000 रुपये का बरामद किया गया । आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 301/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया । आरोपियों से बरामद शुदा मादक पदार्थ स्मैक के सप्लायरों के संबंध में पूछताछ की जा रही है । उपरोक्त आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड निम्न है-
क्र0
अप0 क्र0
धारा
थाना
01.
301/23
8/21 एनडीपीएस एक्ट, 27 आर्म्स एक्ट
करैरा
02.
114/23
452,323,294,427,506,34 भादवि, 3(1)द,ध,3(2)5क एससी एसटी एक्ट
करैरा
बरामद माल– 20 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक, एक इलेक्ट्रोनिक तौल कांटा, एक स्पलेन्डर मोटर सायकिल, नगदी 2000 रूपये कुल माल मशरूका कीमती 3,87,000 रुपये ।
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी करैरा निरी0 श्री सुरेश शर्मा, उनि कुलदीप सिंह, उनि बी0आर0 पुरोहित, प्र0आर0 136 दुर्गाचरण शर्मा, आर0 696 सोनू पाण्डेय, आर0 1073 अनूप द्विवेदी, आर0 319 चन्द्रशेखर मीणा, आर0 262 सतेन्द्र सिकरवार, आर0 260 गजेन्द्र शर्मा