पुलिस की बड़ी कार्रवाई थाना कोतवाली पुलिस द्वारा दो मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 चोरी की मोटरसाइकिल जब तक की
मोटर सायकल चोरो का खुलासा
शिवपुरी /विगत समय से शहर में लगातार हो रही मोटर सायकल चोरियों के संबंध में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा लगातार मोनिटरिंग कर मोटर सायकल चोरों को पकडने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया एवं सीएसपी अजय भार्गव के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर से कोतवाली टीआई अमित सिंह भदौरिया द्वारा टीम गठित कर मोटर सायकल चोरो को पकडने हेतु रवाना किया गया जिस पर शहर शिवपुरी के विभिन्न स्थानो से आरोपीगण महेश गुर्जर पुत्र पन्नालाल गुर्जर उम्र 32 साल नि० ग्राम इमलावदा थाना कोलारस तथा बृजेश गोस्वामी पुत्र रामगिर गोस्वामी उम्र 27 साल नि0 ग्राम जाखनौद थाना पोहरी जिला शिवपुरी के कब्जे से चोरी गयी 12 मोटर सायकल कीमती करीबन 500000रू की बरामद की गयी उक्त सराहनीय कार्य में सउनि0 अमृतलाल, प्र0आर0 649 प्रमोद वर्मा, प्र0आर0 143 नरेश यादव, प्र0आर0 792 रविन्द्र सिरौनिया, प्र0आर0 562 जानकीलाल, प्र0आर0 152 जयकिशन राणा, प्र0आर0 618 अवधेश, म०प्र०आर० भानवती उईके, आर0 अजीत राजावत, आँर० भोले सिंह ठाकुर, आर० भूपेन्द्र यादव, आर0 कुलदीप चतुर्वेदी का सराहनीय योगदान रहा।