11 वर्ष के अपहृत बालक को पुलिस ने परिजनों से मिलाया शिवपुरी /
फिजिकल थाना पुलिस ने 11 वर्ष के एक अपहृत बालक को अपने परिजनों से मिलाया है बालक पिछले कई दिनों से घर से लापता था फिजिकल थाना प्रभारी अरविंद छारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि पिछले दिनों बालक के परिजन शिकायत लेकर थाने पर आए थे इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मैं ले लिया था और जल्द ही छानबीन शुरू कर दी थी जानकारी में बताया गया है कि थाना फिजिकल के अपराध क्रमांक 109/23 धारा 363 आईपीसी दिनांक 4/5/23 के अपहृत बालक उम्र 11 साल निवासी इंद्रा कॉलोनी शिवपुरी दस्त्यव किया गया है