थाना खनियाधाना पुलिस ने अवैध जुआ खेलने बालो से
10,800 रुपये जप्त कर किया अपराध कायम
खनियाधाना/ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिह भदौरिया द्वारा अवैध रुप से जुआ/ सट्टा चलाने वालो के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था तथा जीरो टारलेन्स अपनाने के आदेश दिये गये थे उक्त आदेश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी पिछोर प्रशान्त शर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक 14.05.2023 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुदराहट नदी के पास कुछ लोग हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है मुखविर की सूचना पर से दविस दी गई तो आरोपी 01. नीलम पुत्र प्राण सिह यादव उम्र 33 साल 02. गोपाल पुत्र अवधेश चौबे उम्र 29 साल 03. रंजीत पुत्र अतर सिह लोधी उम्र 25 साल 04. पवन पुत्र राधेलाल जाटव उम्र 31 साल , 05. रामसेवक पुत्र दयालीराम अहिरवार उम्र 36 साल निवासीगण ग्राम मुडिया के सामने फड़ से कुल 10800 रुपये नगदी व एक 52 पत्तो की ताश की गड्डी जप्त की गई आरोपीगणो के विरूध्द अपराध क्रमांक 261/2023 धारा 13 जुआ एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
बरामद माल - आरोपीगण के कब्जे से 10,800 रुपये नगद व एक 52 पत्तो की ताश की गड्डी जप्त की गई है ।
इनकी रही भूमिका उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक धनेन्द्र सिह भदौरिया , अशोकबाबू शर्मा मय सउनि प्रकाश सिह कौरव , आर. 930 मजीत मलिक , आर. 671 रवि वाथम , आ. 857 धर्मेन्द्र किरार की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।