शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, पुलिस थाना खनियाधाना ने पकड़ी बीस हजार रुपये की करीव 100 लीटर शराब व 1000 लीटर लहान किया नष्ट
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिह द्वारा अवैध शराव की विक्री के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु एवं शराब माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्यवाही करते हुये कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था । उक्त आदेश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया एवं एस.डी.ओ.पी पिछोर प्रशान्त शर्मा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 12.05.2023 को दौराने इलाका भ्रमण पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नदनवारा मे रामघाट पर कुदराहट नदी के किनारे अवैध रुप से हाथ भट्टी की कच्ची शराब का निर्माण कर रहे है । उक्त सूचना पर से दविश दी गई तो आरोपी जैकी राजा चौहान पुत्र सरदार सिह चौहान उम्र 19 साल निवासी ग्राम नदनवारा के कब्जे से दो कैनो मे 50-50 लीटर जिसमे कुल 100 लीटर हाथ भट्टी की बनी हुई देशी शराव भरी हुई थी जिसकी करीबन कीमती 20,000 रुपये है व मौके पर 04 ड्रम भरा लहान नष्ट किया गया तथा उक्त आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 255/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया आरोपी से अन्य आरोपियो के सम्बंध मे पूछताछ की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही मे निरी. धनेन्द्र सिह भदौरिया , उनि रंगलाल मेर मय आर. 930 मंजीत मलिक , आर. 363 जयवीर गुर्जर , आर. 895 राधे जादौन , आर. 1046 बलराम , आर. चा. 858 सत्यवीर गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।