दिनारा पुलिस ने 06 असामाजिक तत्वों एवं एक स्थाई बारंटी को किया गिरफ्तार


शिवपुरी पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़, पुलिस थाना दिनारा द्वारा गस्त एवं चैकिंग के दौरान 06 असामाजिक तत्वों एवं एक स्थाई बारंटी को किया गिरफ्तार 


दिनारा /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा चलाये जा रहे असामाजिक तत्वों एवं बारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान ज्यादा से ज्यादा आरोपियों एवं वारंटियों की गिरफ्तारी कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । उक्त आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी करैरा संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना दिनारा क्षेत्र के असमाजिक तत्वों एवं बारंटियों के द्वारा आम जनता व क्षेत्र की शांती व्यवस्था भंग की जा रही थी । क्षेत्र में नशीले पदार्थों का नशा कर लोगों के साथ लडाई  झगडा किया जा रहा था जिसमें असमाजिक तत्वों में संलिप्त स्थाई बारंटी आरोपी राजकुमार पाल पुत्र इमरत सिंह पाल उम्र 25 साल निवासी पुराना दिनारा, एवं असमाजिक तत्व आरोपी राजा उर्फ रिषभ पुत्र मनोज गुप्ता उम्र 24 साल निवासी राधाक्रष्ण मंदिर के पास दिनारा , अभिषेक पुत्र अशोक खटीक उम्र 22 साल निवासी सिद्धपुरा दिनारा , गज्जू उर्फ गजेन्द्र कुशवाहा पुत्र दीलीप कुशवाहा उम्र 23 साल निवासी पंचायत भवन के पास दिनारा , अभिनाश पुत्र नारायण परिहार उम्र 24 साल निवासी सिद्धपुरा दिनारा  , राजा खटीक पुत्र मूलचंद्र खटीक उम्र 19 साल निवासी अंवेडकर मोहल्ला दिनारा एवं पुनीत यादव पुत्र नवल सिंह यादव उम्र 29 साल निवासी नवीन अकेडमी स्कूल  के पास दिनारा को क्षेत्र की जनता की समस्या को नजर में रखते हुये असमाजिक तत्वों के विरुद्ध धारा 151 जा.फौ. की कार्यवाही कर एसडीएम महोदय करैरा की ओर एवं स्थाई बारंटी राजकुमार पाल को एनडीपीएस एक्ट विशेष न्यायालय  शिवपुरी भेजा गया । 

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी दिनारा श्री संतोष भार्गव, सतीश जंयत चौकी प्रभारी थनरा , प्र.आर. 276 रवि मांझी, प्र.आर. 401 सेवाराम पाण्डेय, आर. 903 आशीष शर्मा, आर. 678 जितेन्द्र रावत , आर. 425 धर्मेन्द्र लोधी एवं  आर. चालक 777 मनीष गोस्वामी   की सराहनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !