शहर कांग्रेस प्रवक्ता एवं पत्रकार आदर्श सिंह परिहार के भाई का कटा चालान

 


शहर कांग्रेस प्रवक्ता एवं पत्रकार आदर्श सिंह परिहार के भाई का कटा चालान

 शिवपुरी /पूरा मामला शिवपुरी के कोतवाली थाना अंतर्गत का आ रहा है जिधर शिवपुरी पुलिस कोतवाली थाना के लोगो ने पत्रकार और शहर कांग्रेस प्रवक्ता आदर्श के भाई की बाइक रुक कर उसका चालान काटा है चालान की राशि 2300 बसोली ली गई है 

बताया जा रहा है इस पूरे मामले में बात विवाद भी हुआ है हालाकि इस पूरे मामले में आदर्श को जब खबर मिली तो उन्होंने इसका पूरा चालान कटवाया है 

आदर्श का कहना है  ये पुलिस का कार्य है चालान काटना 

उसके मद्देनजर  जो चालान काटा गया वह उचित  था


तो वहीं विश्वसनीय सूत्र से जानकारी मिली है कि पुलिस कोतवाली और आदर्श के भाई के बीच गाली गलौज भी हुई 

जिसके बाद मौके पर उनके पिता वहां पहुंचे और उन्होंने अपने पुत्र को समझाते हुए उस पर हाथ भी उठाएं इसके पश्चात ही आदर्श मौके पर पहुंचे और उन्होंने चालान कटवाया हालांकि इस पूरे मामले पर कोतवाली पुलिस के कर्मचारी ने भी अपने गलत शब्द बोलने पर आदर्श के  समझ अपनी गलती स्वीकार करी है ।।।। 


तो वही आदर्श  का कहना है कि पुलिस अपना कार्य करती है और हम पत्रकार भी अपना कार्य करते हैं आगे भी वही कार्य रहेगा पुलिस के अधिकारी अगर गलत होंगे तो हम चापेंगे और साथ ही मामला ऊपर के वरिष्ठ अधिकारियों को बताएंगे और पत्रकार अगर गलत होंगे या पत्रकार के परिवारजनों  गलत होंगे तो पुलिस नियमानुसार कार्रवाई करें ।।

आदर्श सिंह परिहार

9516813934

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !