डायल 100/विनोद विकट जिले के पुलिस कप्तान रघुवंश सिंह भदोरिया एसपी दफ्तर शिकायत लेकर आने वाली जनता की सुनवाई के लिए गंभीर हैं...? प्रतिदिन ही जिलेभर से आम जनता अपनी शिकायतों को लेकर सुनवाई होने के लिए एसपी दफ्तर आती है तो पुलिस कप्तान सुनवाई करते समय गंभीर नजर आते हैं..? वह आमजन की शिकायत को पूरी तरह से सुनते हैं और तत्काल ही संबंधित थाना प्रभारी को शिकायत निराकरण के आदेश देते हैं..? सुनवाई करते समय वह जल्दबाजी नहीं करते हैं और शिकायत लेकर आने वाले आवेदक को पूरी तरह से संतुष्ट कर अपने ऑफिस से जाने देते हैं..? पुलिस कप्तान का यह रूप जनता को भली-भांति भा रहा है...? पुलिस कप्तान पीड़ितों की शिकायत सुनने के साथ-साथ कानून व्यवस्था में भी सुधार लाने के प्रयास कर रहे हैं..? पुलिस कप्तान की मंशा है कि पुलिस और आम जनता के बीच संबंध मधुर होना चाहिए..? वर्तमान स्थिति में पुलिस कप्तान ने जिले के थाना प्रभारियों को सख्त आदेश दिए हैं तो वही आम जनता के बीच पुलिस की छवि साफ स्वच्छ रहे इसके लिए वह स्वयं भी भरसक प्रयास कर रहे हैं...?