बदरवास थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने अपने हाथ खोलें..? आईपीएल सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई..?


शिवपुरी पुलिस की सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, थाना बदरवास पुलिस ने पकडा आईपीएल मैच का सट्टा एक लाख पेंतालिस हजार रुपये नगद (145000) तथा 04 एण्ड्रोयड मोबाईल 


शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक  शिवपुरी के द्वारा जिले में आईपीएल सट्टा शराब माफिया अवैध मादक पदार्थ भूमफिया के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं तथा आईपीएस सट्टा पर जीरो टॉलरेंस अपनाचे हुये कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं ।







उक्त निर्देशों के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  प्रवीण भूराया तथा एसडीओपी कोलारस  विजय यादव के मार्गदर्शन में आज थाना बदरवास पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि निक्की उर्फ नितिन गुप्ता पुत्र हरि कुमार गुप्ता एवं सौरव पुत्र अवतारसिह यादव निवासी बारई थाना बदरवास के नितिन की दूकान के बाहर बैठकर लोगों की अपने मोबाईल में आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाने के लिये आईडी बनाकर अपने मोबाईलो पर आज होने वाले मैच रॉयल चेलेंजर्र बैंग्लोर वनाम चैन्नई सुपर किंग पर एवं श्रीलंका बनाम आयरलेंण्ड के विरूद्ध चल रहे टेस्ट मैच पर लोगों से हार जीत का दाव लगाकर सट्टा खिला रहे है । उक्त सूचना पर से दबिस दी गई तो आरोपी निक्की उर्फ नितिन पुत्र हरि कुमार गुप्ता उम्र 32 साल निवासी लक्ष्मीगंज बदरवास के तथा सौरव पुत्र अवतारसिह यादव उम्र 22 साल निवासी बारई के मोबाईल चलाते दिखे जिन्हे पकड़ा तो नितिन गुप्ता के कब्जे से आईपीएल सट्टा के 142000 हजार रुपये नगद तथा तीन एण्ड्रोयड मोबाईल 01 एलबायएफ कम्पनी 02 एमआई कम्पनी का 03 एक मोबाईल 1 प्लस कम्पनी का मिला आरोपी नितिन अपनी आईडी 1EXCH.NET की एजेंट आईडी नितिन गुप्ता की एक ओर आईडी YBXPRO की एजेंट आईडी चलाता है एवं सौरव के कब्जे से 3000 हजार रुपये नगदी तथा एक एण्ड्रोयड मोबाईल ओप्पो कम्पनी का मिला  तथा आईडी 1EXCH.NET की मास्टर आईडी चलाता हुआ पाया गया कुल 145000 हजार रुपये नगद तथा 04 एण्ड्रोयड मोबाईल कीमती करीब 100000 एक लाख रुपये कुल कीमती 245000 हजार रुपये का मशरुका जप्त किया आरोपीयो के विरूद्ध धारा 4(क) ध्रुत क्रीडा अधिनियम का कामय कर विवेचना मे लिया गया आरोपी गणो से अन्य एजेंटो के संबंध में पुछताछ की जा रही है 

इनकी रही भूमिका- निरीक्षक सुरेश शर्मा सउनि राकेश शिवहरे सउनि अमरलाल बंजारा सउनि बीएल जौहर सउनि सतेन्द्रसिह भदौरिया प्रआर 427 विक्रंमसिह प्रआऱ 532 सुरेन्द्र राय प्रआर 270 रघुवीरसिह आर0 1023 अनुप शर्मा आऱ 846 महेश पटेलिया आऱ 810 निर्मल आऱ 1073 अनूप कुमार आर चालक 940 दीनू ऱघुवंशी आर 877 दीपक शर्मा आर 89 रामसिह आर 643 शैतानसिह आर 779 नेपालसिह आर 999 राजू पटेलिया सैनिक 21 बैदप्रकाश सैनिक मनीष सैनिक 101 अंकेश रघुवंशी आदि की भूमिका रही 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !