डायल 100/ विनोद विकट अभी 2 दिन पहले ही पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया ने अमोला में लूट के एक मामले को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की थी और उस प्रेस वार्ता में आईपीएल सट्टा को लेकर पत्रकारों ने सवाल पूछे थे जिस पर पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया साफ तौर पर कहा कि मैं जिले के सभी एसडीओपी को सीधे तौर पर आईपीएल सट्टा पकड़ने के निर्देश दिए जारी करूंगा ऐसे में 1 दिन बाद ही खनियाधाना पुलिस ने ₹100500 सहित आरोपी को गिरफ्तार किया था लेकिन सबसे ज्यादा आईपीएल सट्टा बदरवास में संचालित बना हुआ है जिसकी आवाज बदरवास के पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर उठाई है बावजूद इसके बदरवास थाना प्रभारी अनिल भारद्वाज इस तरफ कोई कार्रवाई को अंजाम नहीं दे रहे हैं...?यही कारण है कि आईपीएल सट्टा में युवा पीढ़ी ना केवल बर्बादी की कगार पर खड़ी हो गई है बल्कि घर परिवार उजड़ने तक की नौबत सामने आ गई है...?सोशल मीडिया पर बदरवास के पत्रकारों ने आईपीएल सट्टा कहां कहां पर संचालित बना हुआ है उन स्थानों के नाम भी लिखे हैं इसके बाद भी बदरवास थाना प्रभारी अनिल भारद्वाज के कान पर जू तक नहीं रेंग रही है...? कहीं ना कहीं आईपीएल सट्टा चलाने वाले सटोरियों से पुलिस की मिलीभगत सामने आ रही है..? ऐसे में देखना होगा कि बदरवास पुलिस कब तक आईपीएल सट्टा के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है...? यहां बताना होगा कि बदरवास थाना प्रभारी लाइन से थाने पर पहुंचे हैं और उनके द्वारा शुरुआत में रेत के वाहन पकड़ने की कार्रवाई अवश्य की थी इसके बाद क्षेत्र में अन्य कोई कार्रवाई अभी तक सामने नहीं आई है...? सोशल मीडिया पर आईपीएल सट्टा के खिलाफ आवाज उठाने वाले पत्रकारों मे शील कुमार यादव देवेंद्र शर्मा अजय राज सक्सेना विशोक व्यास के नाम शामिल हैं