सफरनामा/ विनोद विकट नमस्कार दोस्तों...? सफरनामा की अगली कड़ी में आज हम बात करेंगे सतनवाड़ा थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया की जिन्होंने अपने पुलिस विभाग सहित जिले भर में कोमल हृदय और सरल व्यवहार से अपनी पहचान बनाई है..? चेहरे पर हमेशा मुस्कान रखने वाले सतनवाड़ा थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया पीड़ितों की मदद के लिए हर संभव तैयार रहते हैं...? पुलिस विभाग में वह विवादित ना रहते हुए बेदाग छवि के पुलिस अफसर हैं...?शिवपुरी जिले मैं उनके सफर के बारे में बात करें तो वह लंबे समय तक पुलिस थाना सुरवाया पुलिस थाना बम्हारी पुलिस थाना गोवर्धन और वर्तमान में वह पुलिस थाना सतनवाड़ा में पदस्थ है उनके बारे में जहां तक लोग जानते हैं वहां तक यह कहा जाता है कि आम नागरिक से लेकर बीआईपी तक को उनसे मिलने में बात करने में कोई कठिनाई महसूस नहीं होती है...? जिले में वह जिस थाने में भी पदस्थ रहे वहां ना केवल अपराधों पर अंकुश लगाया बल्कि लूट डकैती चोरी जुआ शराब सट्टा सहित कई अपराधों में उनके द्वारा सफलता हासिल की गई है...? आखिर में उनके बारे में इतना ही कहा जा सकता है की वह एक शांत प्रिय और कोमल हृदय के पुलिस अफसर है...? इन्हीं शुभकामनाओं के साथ सफरनामा की अगली कड़ी में हम फिर एक नई पुलिस अफसर के साथ हाजिर होंगे...? अब तक के लिए नमस्कार..?