शिवपुरी शिवपुरी पुलिस की जुआ एवं सट्टा चालकों के प्रति जोरो टॉलरेंस के तहत कार्यवाही, पुलिस थाना कोतवाली एवं देहात द्वारा दो-दो प्रकरणों मे एवं फिजीकल द्वारा एक प्रकरण पंजीवद्ध कर की कार्य
वाही
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह भादौरिया द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों, सट्टा, जुआ आदि पर शक्ति से कार्यवाही करने के निर्देश दिये है । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अवैध गतिविधियों के प्रति जोरो टॉलरेंस की निती अपनाते हुये कार्यवाही करना है, जो लोग अवैध जुआ, सट्टा एवं अवैध गतिविधी संचालित करता पाया जाता है तो उसका पुराने रिकॉर्ड खंगाल कर उसके प्रति जिला बदर जैसी कार्यवाही की जाये । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह भदौरिया के निर्देशन मे एक विशेष पुलिस टीम का गठित की गई है जो अवैध गितिविधियों जैसे सट्टा, जुआ, अवैध शराब आदि पर कार्यवाही करेगी, यदि किसी भी थाना क्षेत्र मे अवैध गतिविधियां संचालित होती पाई जाती हैं और विशेष टीम द्वारा कार्यवाही की जाती है तो पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा संबंधित थाना प्रभारी पर भी कार्यवाही की जा सकती है । अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी शिवपुरी अजय भार्गव के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना कोतवाली द्वारा दबिस देकर दो आरोपियों को अवैध सट्टा संचालित करते हुये गिरफ्तार किया है । थाना प्रभारी निरी. अमित भदौरिया को मुखबिर द्वारा सट्टा संचालित होने की सूचना मिली जिस पर तुरत कार्यवाही करते हुये राठौर मुहल्ला से असद उर्फ अड्डु के कब्जे से 2070 रु. एवं सट्टा पर्ची जप्त की एवं मनियर के बीज गोदाम के पास आरोपी रवि राठौर के कब्जे से 560 रु. नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर कार्यवाही की ।
इसी क्रम मे कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना देहात द्वारा कार्यवाही करते हुये भेरो बाबा के मंदिर के पास से मनोज सेन के कब्जे से 1160 रु. नगद एवं सट्टा सामाग्री, दूसरे प्रकरण मे 40 नंबर कोठी के पास से आरोपी कैलाश सोनी के कब्जे से 540 रु. नगद एवं सट्टा सामाग्री जप्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की है ।
इसी क्रम मे कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना फिजीकल द्वारा फक्कड़ कॉलोनी से आरोपी हरवीर सिंह को अवैध सट्टा संचालित करते हुये पकड़ा, जिसके कब्जे से 400 रु. नगद एवं सट्टा सामाग्री जप्त की है ।