शिवपुरी / कोलारस वन परीक्षेत अंतर्गत लगभग 10 किलोमीटर दूर बेरसिया गांव के जंगल में बाउंड्री वॉल कर प्लांटेशन बनाने का कार्य किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन लगभग 20 मजदूर कार्य कर रही है बताया जाता है कि प्लांटेशन का यह कार्य पिछले फरवरी महीने से चल रहा है इस प्लांटेशन की सीमा लगभग 50 हेक्टेयर जमीन में है लगभग ढाई सौ बीघा जमीन में प्लांटेशन बनाया जा रहा है ऐसा नहीं है की प्लांटेशन की जानकारी विवाह के वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं है...? इस पूरे मामले को लेकर जो खबर सामने आई है उसमें बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों को काम नहीं दिया जा रहा है..? नियमानुसार स्थानीय लोगों को प्लांटेशन में काम दिया जाना चाहिए..?लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है जिस कारण से ए प्लांटेशन विवादों में घिरते नजर आ रहा है..? इस मामले में बताया जाता है कि स्थानीय लोग गर्मी की फसल काटने के लिए जा रहे हैं जिस कारण से स्थानीय लोग इस प्लांटेशन में काम नहीं कर पा रहे हैं..? यही कारण है कि यहां पर शिवपुरी जिले की बैराड़ तहसील के आदिवासी मजदूर काम कर रहे हैं...? इस प्लांटेशन पर कितना खर्चा आ रहा है ए जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है इसके साथ ही इस प्लांटेशन की हमें अभी क्या है यह जानकारी भी सामने नहीं आई है लेकिन बताया जाता है कि ए प्लांटेशन अगले 20- 25 दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा...? इस मामले को लेकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना करते हैं या नहीं है देखने लायक होगा...? इस मामले में संबंधित वन परीक्षेत्र अधिकारी श्रीमती कृतिका शुक्ला से उनकी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है लेकिन डिप्टी रेंजर राजेंद्र अवस्थी का कहना है कि काम पूरी तरह से सही चल रहा है इसके साथ ही इस प्लांटेशन की सही जानकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ही दे सकते हैं...? देखना हुआ कि वन विभाग के आला अधिकारी एक मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं या नहीं..?