शांत प्रिय और सरल व्यवहार के धनी है पुलिस विभाग में सतीश चौहान

 सफरनामा /विनोद विकट                                                   नमस्कार दोस्तों...?सफरनामा की अगली कड़ी में आज हम बात करेंगे पुलिस विभाग में पदस्थ थाना प्रभारी सतीश चौहान की..? तो उनके बारे में बताया जाता है कि वह शांत प्रिय व्यक्ति हैं और शिवपुरी जिले में और पुलिस विभाग में वह अपने सरल व्यवहार के लिए जाने जाते हैं..? इतना ही नहीं उनके बोलचाल में पूरी तरह से नम्रता और मिठास झलकती है यही कारण है


कि वह पुलिस विभाग में विवादित ना होते हुए एक सरल व्यक्तित्व के धनी होने के साथ-साथ आम और खास के लिए अपनी पहचान उनके द्वारा छोड़ी गई है अब उनके सफर के बारे में बात करें तो शिवपुरी में पूर्व में वह पुलिस थाना देहात उसके बाद पुलिस थाना कोलारस इसके बाद पुलिस थाना बैराड़ के साथ-साथ वर्तमान में वह करेरा पुलिस थाने में पदस्थ हैं..? उनके समय में जहां जहां में पदस्थ रहे हैं आम आदमी से लेकर खास आदमी तक पीड़ित को न्याय दिलाया है वह जिस थाने में भी पदस्थ रहते हैं पूरी ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी करते हैं यही उनकी पहचान है जिले में जब कोई बड़ी घटना घटित होती है तो उस घटना को ट्रेस करने के लिए उनके नाम को याद किया जाता है वह पुलिस विभाग में बेदाग छवि के एक अच्छी पुलिस अफसर है...? आखिर में उनके बारे में इतना ही कहा जा सकता है कि पुलिस विभाग में उनके कार्यकाल को हमेशा याद रखा जाएगा...? सफरनामा की अगली कड़ी में हम जल्द ही आपसे मिलेंगे..?

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !