रेंजर साहब मेहरबान तो वन भू माफिया पहलवान

 






होश में आओ वन विभाग

 शिवपुरी/करेरा 

रेंजर साहब मेहरबान तो वन भू माफिया पहलवान

वन विभाग की मेहरबानी से जंगल में मंगल करते वन माफिया

शिवपुरी / शिवपुरी जिले की करैरा रेंज के मैं इन दिनों वन माफिया जंगल में मंगल करते नजर आ रहे हैं करेरा रेंजर अनुराग तिवारी की कृपा जिस वन‌ माफिया पर हो जाए तो वह भला मंगल गीत क्यों न गाये ।

जहां एक और कई समाजसेवी हरे भरे वृक्षों को लगाने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा कर रहे हैं एवं वृक्ष लगा रहे हैं लेकिन वही हमारे करेरा वन विभाग के रेंजर हरे भरे वृक्षों को कटवाने में अपना पूर्ण सहयोग वन माफियाओं को प्रदान कर रहे हैं हरे भरे वृक्ष तो आपको केवल रोड के किनारे ही देखने को मिल सकते हैं जंगल में अंदर भ्रमण करने पर स्थिति साफ हो जाती है कि अंदर क्या खेल चल रहा है बात चाहे सलैया बीट की हो अमोला बीट की हो, बांसगढ़ बीट की हो या अमोल पठा, उड़वाहा,उकायला ढागीपुरा हर जगह रोज अवैध रूप से हरे-भरे जंगलों की कटाई तेजी से की जा रही है वन विभाग के रेंजर क्षेत्र में आना तो दूर करेरा रेंज ऑफिस पर अपना समय देना भी उचित नहीं समझते वन विभाग के अंतर्गत यदि किसी भू माफिया को जमीन की आवश्यकता है तो करेरा वन विभाग इतना दयालु है की हरे भरे वृक्षों को काटकर वन भू माफियाओं को खेती के योग्य बनवाने में पूरा सहयोग करता है और वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह कर अपने कारनामों पर पर्दा डालता है  चाहे रेत का कार्य हो करेरा वन विभाग से खुली छूट है चाहे पत्थर, फरसी, खंडा, बोल्डर, मोरम, कोबरा, किसी भी प्रकार का कार्य वन विभाग के अंतर्गत कोई भी वन माफिया खुलेआम संचालित कर सकता है इसमें वन विभाग कोई भी रोक टोक नहीं करेगा बल्कि वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत करने पर उन्हें गुमराह करने का कार्य बहुत अच्छे ढंग से करेगा

करेरा रेंज के वरिष्ठ अधिकारियों की शिकायत करने पर शिकायतकर्ता को ही दवाने एवं उसका आत्मविश्वास गिराने का कार्य किया जाता है।

अगर वन विभाग यूं ही उदासीन एवं लचर रहा तो आने वाले समय में जंगल का नाम और निशान मिट जाएगा

कम से कम अपने दायित्वों का तो सही ढग से निर्वहन कर लेते जिसका नमक रोज खाते हैं।

              आशा है शायद जमीर जाग जाए,,,,,,

                                  

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !