कोतवाली क्षेत्र में संचालित सट्टा और अवैध शराब की दुकान..? कार्रवाई से परहेज कर रही है पुलिस...?

 




डायल 100/ विनोद विकट                                                  सिटी कोतवाली क्षेत्र में पिछले लंबे समय से एक तरफ सट्टे का खेल संचालित है तो वहीं दूसरी तरफ पिछले 1 साल से शराब की अवैध दुकान संचालित है..?इन दोनों ही मामलों पर कोतवाली पुलिस कार्रवाई से परहेज कर रही है..? सत्यता तो है कि पुलिस इन दोनों ही मामलों को ठोस  कार्रवाई कर हमेशा के लिए बंद क्यों नहीं करवा रही है..? यह सवाल प्रमुखता से है..? विदित है कि कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर सिनेमा घर के पास टीन सेट की दुकान बनाकर सट्टे का खेल खेला जा रहा है यहां पर कई युवक सट्टा लगाने वाले ग्राहकों की पर्चियां काट रहे हैं जबकि इस काम का मुखिया मनोज सोनी मुख्य है जिसे आज तक पुलिस ने नहीं पकड़ा है..? पूर्व में पुलिस ने यहां पर छोटी सी कार्रवाई कर मुख्य सट्टाबाज  को ना पकड़कर काम करने वाले युवकों को पकड़ा था लेकिन यहां पर सट्टे का काम बंद नहीं हुआ और आज भी धड़ल्ले से संचालित है..? वहीं दूसरी तरफ वार्ड क्रमांक एक नोहरीकला मैं पिछले 1 वर्ष से अवैध रूप से शराब की दुकान संचालित है यहां पर भी कोतवाली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की इस कारण से यहां अवैध रूप से शराब बेची जा रही है..? इन दोनों ही मामलों में या तो बीट प्रभारी जिम्मेदार है या फिर थाना प्रभारी..? पुलिस कप्तान रघुवंश सिंह भदोरिया के निर्देश के बाद भी इन दोनों ही मामलों में कोतवाली पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है..? देखना होगा कि पुलिस का यही रवैया रहता है या फिर पुलिस अपनी शक्ति का सही इस्तेमाल करेगी..?

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !