डायल 100/ विनोद विकट जिले में एकाएक अवैध आईपीएल सट्टा का चलन शुरू हो गया है इसके साथ ही पुलिस कप्तान ने जिले के थाना प्रभारियों की क्राइम मीटिंग ली उसके बाद से जिले की पुलिस पूरी तरह से हरकत में आ गई और एकाएक पुलिस थानों पर विभिन्न अपराधों मैं कार्रवाई शुरू हो गई..?
जिले की पुलिस शराब सट्टा और आईपीएल सट्टा के खिलाफ प्रतिदिन कार्रवाई कर रही है अवैध आईपीएल सट्टा को लेकर सबसे पहली कार्रवाई पुलिस थाना खनियाधाना ने की..?
तत्कालीन थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने नगदी रुपए सहित मय मोबाइल के आरोपी को पकड़ा..? दूसरी कार्रवाई करैरा पुलिस थाना मैं देखने को मिली पुलिस ने एक आरोपी को नगद ₹40000 के साथ पकड़ा..? इसके बाद खनियाधाना पुलिस थाने की कमान संभालने वाले प्रभारी धनेंद्र सिंह भदोरिया ने तीन आरोपियों को लाखों रुपए एवं मोबाइलों सहित गिरफ्तार किया..? पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर बदरवास में आईपीएल सट्टा को लेकर खबरें आ रही थी जिस पर पुलिस कप्तान ने तत्कालीन थाना प्रभारी अनिल भारद्वाज को थाने से हटाकर लाइन भेज दिया है ऐसे में बदरवास थाने की कमान सुरेश शर्मा ने संभाली है और उन्होंने कमान संभालते आईपीएल सट्टा खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है लाखों रुपए सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है..? क्राइम मीटिंग के बाद जिले के थाना प्रभारियों के पुलिस कप्तान ने दिमाग के ढीले पेच कर दिए हैं...?
यही कारण है कि एकाएक अपराध जगत में पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है..? इधर यातायात पुलिस भी हरकत में आ गई है यातायात थाना प्रभारी रणवीर यादव भी प्रतिदिन भारी वाहनों पर कार्रवाई कर रहे हैं..?
कुल मिलाकर पुलिस कप्तान रघुवंश सिंह भदोरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया एवं जिले के एसडीओपी के नेतृत्व में जिले की पुलिस अब ईमानदारी से ड्यूटी करने में लगी हुई है..? खास बात है कि पुलिस कप्तान ने आदेश दिए हैं कि अगर कहीं अवैध शराब जुआ सट्टा संचालित पाया गया तो फिर सीधे तौर पर कार्रवाई थाना प्रभारी पर होगी..? इसी का नतीजा है की पुलिस अब पूरी तरह हरकत में आ गई है और प्रतिदिन कार्रवाई कर अपराध जगत में पुलिस का खौफ पैदा कर दिया है..?