पोहरी एसडीओपी की कमान फिर से संभाल सकते हैं सोहेल मुमताज न्यायालय ने आदेश किया जारी
हाई कोर्ट न्यायालय ने पुराने आदेश को निरस्त करते हुए एसडीओपी सोहेल मुमताज के पक्ष में सुनाया फैसला
शिवपुरी पोहरी एसडीओपी रहे सोहेल मुमताज की फिर हो सकती है पोहरी में वापसी उच्चन्यायालय खंडपीठ ग्वालियर द्वारा आदेश हुआ जारी
जल्द संभाल सकते हैं पोहरी एसडीओपी की कमान आपको बता दें फरवरी में सोहेल मुमताज का स्थानांतरण मात्र 10 माह की अल्प अवधि की पदस्थापना के दौरान ही शासन और सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों को अनदेखा कर भोपाल कर दिया गया था परंतु सोहेल मुमताज ने उच्चन्यायालय में इस स्थानांतरण के विरुद्ध अपील की और न्यायालय ने उनके पक्ष को सुनते हुए उनका फरवरी में भोपाल किया स्थानांतरण आदेश निरस्त कर पोहरी पदस्थापना पर नियमित पदस्थ करने का आदेश पारित कर दिया है।
उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में शिवपुरी पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें पोहरी की एसडीओपी की कमान सुपुर्द करने के संबंध में न्यायालयीन आदेशानुसार अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित किया जाना अपेक्षित है