पिछोर पुलिस ने कई वर्षों से फरार चल रहे वांटेड स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार



शिवपुरी पुलिस की वारंटियों के खिलाफ कार्यवाही, पुलिस थाना पिछोर जिला शिवपुरी को मिली सफलता कई वर्ष से वांटेड स्थाई गिरफ्तारी वारंटी किया गिरफ्तार 

 शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश कुमार सिंह भदौरिया के निर्देशन मे शिवपुरी पुलिस द्वारा वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु मुहीम चलाई जा रही है, जिसके तारतम्य मे कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना पिछोर द्वारा सफलता हांसिल करते हुये कई वर्ष से वांटेड स्थाई गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी पिछोर श्री प्रशांत कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है, इसी इसी क्रम मे थाना प्रभारी पिछोर निरी. गब्बर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कई वर्ष से वांटेड स्थाई गिरफ्तारी वारंटी सगुन सिंह लोधी पुत्र हरी राम लोधी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम नांद थाना पिछोर को गिरफ्तार किया । वर्ष 2020 में वारंटी सगुन सिंह लोधी को नया चौराहा पिछोर मेला में जुआ खेलते गिरफ्तार किया था, जिसका प्रकरण कोर्ट में चल रहा था । वारण्टी कई वर्ष से वांटेड था । आज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना मिली कि वारंटी अपने खेत पर है । मुखबिर की सूचना पर से पुलिस द्वारा स्थाई वारंटी को उसके खेत से दबोच लिया गया । 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिछोर निरी. गब्बर सिंह गुर्जर, एस आई विनोद भार्गव, एएसआई शैलेंद्र सिंह चौहान, अरविंद यादव प्रधान आरक्षक, हिमांशु चतुर्वेदी, घनश्याम सिंह परमार, संतोष यादव, हीरा सिंह पाल, आरक्षक  कमल सिंह मांझी, जितेंद्र गुर्जर  व प्रदीप कौरव  की सराहनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !