शिवपुरी पुलिस की तत्काल कार्यवाही, पुलिस थाना कोतवाली द्वारा चोरी के मामले मे तुरत कार्यवाही करते हुये कुछ ही घंटों मे आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया माल किया बरामद
शिवपुरी /आज दिनांक 16.04.2023 को फरियादी राजेंद्र सोनी पुत्र चिरोंजी लाल सोनी उम्र 50 साल निवासी खरई हाल गणेश कॉलोनी शिवपुरी थाना कोतवाली पर आकर रिपोर्ट कि मेरे घर में रखी सोयाबीन की से 30 बोरी कोई चोर चोरी करके ले गए । उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 233,23 धारा 379 भादवि का कायम किया गया ।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुये उक्त आरोपियों की पतारसी कर जल्द से जल्द चोरी गया माल बरामद करने हेतु निर्देशित किया । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया एसडीओपी शिवपुरी श्री अजय भार्गव के मार्गदर्श मे थाना प्रभारी कोतवाली अमित सिंह भदोरिया द्वारा पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलासी हेतु रबाना की एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किया । उक्त पुलिस टीम द्वारा आरोपियों का पता लगाकर आरोपी विकास बाल्मिक पुत्र रामजीलाल बाल्मिक उम्र 20 साल निवासी लाल माटी 1 प्रशांत ओझा पुत्र राकेश ओझा उम्र 21 साल निवासी ग्राम परीक्षा 3 तथा रबिन यादव पुत्र बल्लू यादव निवासी ग्राम परीक्षा उम्र 22 साल को को गिरफ्तार कर चोरी गया सोयाबीन बरामद किया गया व पूछताछ जारी है ।
इस कार्रवाई में सावनी अमृतलाल प्रधान आरक्षक नरेश यादव आरक्षक भजन आरक्षक भोला आरक्षक अजीत आरक्षक महेंद्र चालक रामजीलाल भूमिका सराहनीय रहा