डायल 100/ विनोद विकट पूर्व में पदस्थ रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने दो थाना प्रभारियों को बारी बारी से पुलिस थानों से हटाकर पुलिस लाइन में भेज दिया था उसी समय से दो थाना प्रभारी बहुत लंबा समय बीतने के बाद भी अभी तक पुलिस लाइन में ही बने हुए हैं...? इन दोनों थाना प्रभारियों के नाम है सुनील खेमरिया और तिमेश छारी...? इसी कड़ी में हम बात करें टीआई सुनील खेमरिया की तो वह पुलिस थाना देहात में रहे हैं पुलिस थाना फिजिकल में रहे हैं और इसके बाद सिटी कोतवाली में लंबे समय तक रहे हैं लेकिन सिटी कोतवाली से उन्हें लाइन जाना पड़ा उसके बाद से अभी तक उन्हें किसी थाने की कमान नहीं मिली है..? ना जाने वह किस जुर्म की सजा पुलिस विभाग में भोग रहे..? दूसरे थाना प्रभारी तिमेश छारी है जो पूर्व में पोहरी पुलिस थाने में पदस्थ रहे हैं इसके बाद उन्हें पुलिस थाना खनियाधाना की कमान मिल गई थी लेकिन खनियाधाना क्षेत्र में ही एक युवती से अश्लील बातें करने पर उन्हें लाइन भेजा गया था उस समय से अभी तक वह लाइन में ही बैठे हैं...? इन दोनों थाना प्रभारी के लाइन में बैठने और लंबे समय से किसी थाने की कमान ना मिलने के कारण इनकी चर्चा विभाग सहित लोगों के मुंह पर बनी हुई है..? देखना हुआ कि इन दोनों थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया किसी थाने की कमान देते हैं या नहीं..?