अपराधों पर लगाम लगाना मेरी पहली प्राथमिकता - टीआई शर्मा
- थाने की कमान सम्भालते ही नवागत थाना प्रभारी शर्मा ने किया नगर में पैदल मार्च
- टीआई के सामने हांफते नजर आए सुपर कॉप
बदरवास/ जिले में हुए बदलाव के चलते आज बदरवास थाने के नवागन्तुंक थाना प्रभारी सुरेशचन्द्र शर्मा ने बदरवास जैसे महत्वपूर्ण थाने की कमान संभाल ली । कमान सम्भालते ही टीआई शर्मा ने नगर सहित थानाक्षेत्र की समूची जानकारी अपने अधीनस्थों से प्राप्त कर , समूचे दल बल के साथ पैदल नगर भृमण कर थानाक्षेत्र की सीमाओं का जायजा लिया साथ ही नगरवासियो से भी चर्चा कर उनकी समस्याओं को भी जानने का प्रयास किया । टीआई शर्मा ने चर्चा के दौरान कहा मेरी पहली प्राथमिकता अपराधों पर लगाम लगाना है साथ ही हर पीड़ित को न्याय दिलाना मेरा लक्ष्य है