सफरनामा/ विनोद विकट नमस्कार दोस्तों...?सफरनामा की अगली कड़ी में आज हम बात करेंगे अमोला थाना प्रभारी संतोष भार्गव की...? तो उनके बारे में बताया जाता है कि चौबीसों घंटे काम करने का जुनून उनके भीतर है और अपराध की तह तक जा
ना उनकी पहली प्राथमिकता है...?पुलिस विभाग में वह एक जांबाज पुलिस अफसर हैं और बड़े से बड़े अपराध को ट्रेस करने में उनका नाम सबसे पहले आगे आता है...? शिवपुरी जिले में वह विभिन्न थानों में रहे हैं और जिले में जब भी बड़े अपराध सामने आए हैं तब वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें याद किया है और उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है...? उनके समय में लूट डकैती चोरी और अंधे कत्ल के कई मामले उनके द्वारा ट्रेस किए गए हैं लूट डकैती चोरी और अंधे कत्ल के कई मामले जिनकी संख्या बहुत अधिक है इन सभी अपराधों पर उन्होंने सफलता हासिल की है जिस कारण से उन्होंने समय-समय पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से प्रशस्ति पत्र भी पाया है और उन्हें कई बार सम्मानित भी किया गया है उनके सफर के बारे में बात करें तो सबसे पहले वह खोल चौकी पर पदस्थ रहे इसके बाद एडी टीम में शामिल रहे इसके बाद वह फिजिकल थाने पर पदस्थ रहे और फिर पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने उन्हें दिनारा थाने की कमान सौंपी...? वर्तमान में वह अमोला थाने पर पदस्थ हैं और पुलिस विभाग में वह पूरी दमखम एवं जांबाज पुलिस अफसर बनकर अपनी ड्यूटी करते हैं...? वह पूरी तरह से व्यवहार कुशल है साथ ही आम और खास आदमी को उनसे मिलने में एवं बात करने में कोई कठिनाई महसूस नहीं होती है...? पुलिस विभाग में उनके कार्यकाल को हमेशा याद किया जाएगा..?इन्हीं शुभकामनाओं के साथ सफरनामा से अब हम विदा लेते हैं..? अगली कड़ी में एक बार फिर नई पुलिस अफसर के साथ हम हाजिर होंगे..? तब तक के लिए नमस्कार..?