सफरनामा/ विनोद विकट दोस्तों नमस्कार..? सफरनामा की अगली कड़ी में आज हम फिर आपके सामने हाजिर हैं नए पुलिस अफसर के साथ..?आज हम बात करेंगे ऐसे पुलिस अफसर की जिनके कार्यकाल में कोई बड़ी वारदात घटित नहीं हुई इसके साथ ही उनके द्वारा बड़ी संख्या में स्थाई वारंटी ओं को गिरफ्तार किया गया है...?हम बात कर रहे हैं थनरा पुलिस चौकी प्रभारी सतीश जयंत की...? उनके बारे में बताया जाता है कि वह आरक्षक के पद पर 15 मई 2002 मैं भर्ती हुए थे इसके बाद उन्हें 4 अक्टूबर 2013 को पदोन्नति उमरिया जिले में मिली थी इसके साथ ही 7 मार्च 2021 को वह एसआई बने और 9 नवंबर 2021 से वह थनरा पुलिस चौकी पर पदस्थ हैं...? आगे हम बात करेंगे वह जिले के विभिन्न पुलिस थानों में पदस्थ रहे हैं इनमें सबसे पहले पुलिस थाना पिछोर पुलिस थाना बम्हारी पुलिस थाना कोलारस पुलिस थाना करैरा पुलिस थाना बदरवास आदि शामिल है कोलारस में पदस्थी के दौरान एसडीओपी के लीडर भी रहे है...? थनरा चौकी पर पदस्थी के दौरान कोई बड़ी घटना घटित नहीं हुई एक चोरी का मामला सामने आया था उस चोरी को 1 घंटे में ट्रेस कर लिया गया था इसके साथ ही करेरा में एक नाबालिक बालिका की रेप के बाद हत्या की गई थी उस मामले में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई...? आखिर में उनके बारे में यही कहा जा सकता है की जनता से उनके मधुर संबंध है और पुलिस विभाग में उनके कार्यकाल को याद किया जाएगा जोश में होश उनकी खासियत है इन्हीं शुभकामनाओं के साथ सफरनामा से हम विदा लेते हैं अगली कड़ी में नए पुलिस अफसर के साथ आपके सामने हाजिर होंगे..?
जनता से मेरे मधुर संबंध...? मेरे कार्यकाल कोई बड़ी वारदात नहीं..?बड़ी संख्या में स्थाई वारंटी गिरफ्तार किए हैं : सतीश जयंत
April 17, 2023
Tags