डायल 100/विनोद विकट इन दिनों जिले में जुआ शराब सट्टा एवं अवैध आईपीएल सट्टा की गूंज देखने और सुनने में आ रही है एक तरफ पुलिस थाना क्षेत्रों में जुआ शराब सट्टा संचालित है वही अब दूसरी तरफ अवैध आईपीएल सट्टे की गूंज जोर शोर से हो रही है सबसे ज्यादा अवैध आईपीएल सट्टा जिले के बदरवास में देखा जा रहा है बदरवास में जिन क्षेत्रों में अवैध आईपीएल सट्टा संचालित है उन स्थानों के नाम इस प्रकार हैं बदरवास में ब्लॉक के पास अनाज मंडी रोड बारई रोड रेस्ट हाउस के पास जैन कॉलोनी गोपाल मोहल्ला सिंधिया कॉलोनी के पास साक्षी गार्डन आदि स्थानों पर अवैध आईपीएल सट्टा संचालित है...? हालांकि पुलिस कप्तान ने हाल ही में थाने पर पदस्थ थाना प्रभारी अनिल भारद्वाज को थाने से हटाकर लाइन भेज दिया है और अब थाने की कमान सुरेश शर्मा के हाथों में है..? इससे पहले सुरेश शर्मा खनियाधाना पुलिस थाने में पदस्थ थे वहां उन्होंने अपराधियों में पुलिस का खौफ भर दिया था और एक के बाद एक कार्रवाई उनके द्वारा की गई साथ ही अवैध आईपीएल सट्टे को सबसे पहले उन्होंने ही पकड़ा इसके बाद करेरा में भी आईपीएल सट्टा पकड़ा अब सीधे बदरवास की बारी है..? पुलिस कप्तान के साफ निर्देश हैं कि यदि जुआ शराब सट्टा एवं अवैध आईपीएल सट्टा संचालित पाया गया तो सीधे थाना प्रभारी पर कार्रवाई होगी..? अब देखना होगा कि बदरवास में पुलिस कब तक अवैध आईपीएल सट्टा संचालित करने वालों की गिरेबान तक पहुंचती है..?