शिवपुरी पुलिस की वड़ी कार्यवाही, शिवपुरी पुलिस द्वारा आदतन अपराधियों एवं माफियाओं के खिलाफ की जिला बदर एवं एनएसए की कार्यवाही प्रस्तावित की है
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को जुआ, सट्टा, अवैध मादक पदार्थों, अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस अपनाने पर जो दिया जा रहा है । आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन मे समस्त थाना प्रभारियों द्वारा माफियांओं के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसको और प्रभावी बनाने के लिये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी अपने क्षेत्र मे जुआ, सट्टा, अवैध मादक पदार्थ रखने बालों, अवैध हथियार रखने बाले एवं क्षेत्र के अपराधित प्रवृत्ती के लोगों पर जिला बदर एवं एनएसए की कार्यवाही प्रस्तावित की जावे जिससे क्षेत्र मे शांति व्यवस्था वनी रहेव होने बाले अपराधों को समय से पूर्व रोका व कम किया जा सके ।
जिसके पालन मे आज शिवपुरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये जुआ एवं सट्टा चलाने बाले 09 आरोपियों पर जिला बदर की कार्यवाही, अवैध हथियार रखने बाले 01 आरोपी पर जिला बदर एवं 01 पर एनएसए की कार्यवाही, अवैध मादक पदार्थों को रखने व बेचने बालों मे से 03 पर जिला बदर एवं 01 आरोपी पर एनएसए की कार्यवाही, अवैध शराब बेचने एवं रखने बाले 11 आरोपियों के खिलाफ जिला बदर एवं 01 आरोपी के खिलाफ एनएसए की कार्यवाही, क्षेत्र मे अशांति फैलाने बाले 22 गुंडों पर जिला बदर एवं 05 गुंडों पर एनएसए की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है ।