शिवपुरी पुलिस की अवैध रेत माफियाओं पर कार्रवाई , थाना बामोरकला पुलिस द्वारा एक ट्रैक्टर ट्रॉली को किया जप्त
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध उत्खनन एवं माफियाओं पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं पुलिस मुख्यालय द्वारा भी अवैध उत्खनन के लिए विशेष अभियान चलाएं जाने हेतु निर्देशित किया गया है पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण भूरिया , एसडीओपी पिछोर प्रशांत कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में दिनाँक 15.04.23 की रात्रि करीब 09 बजे थाना प्रभारी बामोरकला उपनिरीक्षक पुनीत बाजपेई द्वारा अवैध रेत के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त किया
कल दिनांक15.04.23 को थाना प्रभारी बामोर कला कस्बा भ्रमण कर रहे थे, भ्रमण करते हुए हसर्रा नहर तिराहे पर पहुंचे तो सामने से एक नीले रंग का ट्रैक्टर ट्रॉली आता दिखा , संदेह होने पर रोकने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को बंद कर भाग गया उक्त ट्रैक्टर ट्रॉली को चेक किया तो उसमें अवैध रेत भरी हुई थी एवं रेत के कोई वैध दस्तावेज भी नहीं मिले , जिससे उक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त कर अपराध क्रमांक 39/23 धारा 379 भा द वि 4(a) 21(1) खनिज एक्ट 1957 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बामोरकला उपनिरीक्षक पुनीत बाजपाई ,प्र.आर. रघुवीर पाल ,आर. आलोक की सराहनीय भूमिका रही