सफरनामा/ विनोद विकट नमस्कार दोस्तों...? सफरनामा की अगली कड़ी में आज हम बात करेंगे जिले के पुलिस विभाग में पदस्थ खनियाधाना थाना प्रभारी सुरेश शर्मा की..? तो थाना प्रभारी सुरेश शर्मा जिस दिन खनियाधाना पुलिस थाने की कमान संभाली उस दिन से उनके द्वारा विभिन्न अपराधों पर एक के बाद एक कार्रवाई की गई है..? यही कारण है कि खनियाधाना क्षेत्र में अपराध जगत में खनियाधाना थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने अपराधियों में पुलिस का भय कायम कर दिया है...? इस कारण से खनियाधाना क्षेत्र में अपराधी अपराध करने से पहले सौ बार सोचेंगे कि यहां पर थाने की कमान सुरेश शर्मा के हाथों में है...? खनियाधाना थाना प्रभारी सुरेश शर्मा के द्वारा सबसे ज्यादा अवैध शराब पर कार्रवाई की गई है इसके बाद गांजा को लेकर भी बड़ी कार्रवाई की गई है इतना ही नहीं वाहन चोरों पर भी उनके द्वारा कार्रवाई की गई है..? पुलिस विभाग में उनके नाम की चर्चा और अधिक उस समय होने लगी जब उन्होंने आईपीएल सट्टा नगद रुपयों और आरोपी के साथ पकड़ लिया..? यहां बताना हुआ कि जिले भर में आईपीएल पट्टा को लेकर पहली कार्रवाई पुलिस थाना खनियाधाना ने की थी..? सुरेश शर्मा पुलिस विभाग में अच्छी कार्य शैली के लिए जाने जाते हैं ...? यह बात सही है कि वह कुछ दिन पहले ही लाइन से खनियाधाना पहुंचे लेकिन एक के बाद एक ठोस कार्रवाई से अपराध जगत में उन्होंने हलचल मचा रखी है...? इन्हीं शुभकामनाओं के साथ सफरनामा की अगली कड़ी में हम एक बार फिर आपके सामने हाजिर होंगे नए पुलिस अफसर के साथ..? तब तक के लिए हमें दीजिए इजाजत..?