शिवपुरी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, पुलिस थाना करैरा द्वारा 850000 रु. की स्मैक व 315 बोर के कट्टे के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब, अवैध हथियार रखने बालों एवं माफियांओं के खिलाफ शक्ति से कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं, एवं अवैध मादक पदार्थों की विक्री पर अंकुश लगाने हेतु अभियान चलाकर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्यवाही के आदेश दिये हैं । जिसके तहत अति0 पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया एवं SDOP करैरा संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना करैरा द्वारा एक आरोपी को स्मैक एवं अबैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर कार्यवाही की है । थाना प्रभारी करैरा निरी0 सतीश चौहान द्वारा थाना क्षेत्र मे अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करने हेतु एक पुलिस टीम बनाई गई जिसमें सउनि जयनारायन आर 696 सोनू पांडेय, आर 724 दीपेन्द्र गुर्जर, आर 670 देवेश तोमर, आर 121 नीरज कुमार द्वारा दिनांक 28.04.23 को मुखविर की सूचना पर से ग्राम करही बस स्टैन्ड पर से आरोपी राघवेन्द्र पुत्र सरमन रावत उम्र 25 साल नि0 स्याऊ थाना करहिया जिला ग्वालियर के कब्जे से 85 ग्राम स्मेक कीमती 8,50,000 रूपये व 315 बोर का एक देशी कट्टा व एक 315 बोर का जिन्दा कारतूस कीमती 2,000 रूपये एवं एक अपाचे मोटर साईकिल क्रमांक MP 07 MS 8749 कीमती 1,00,000 रूपये कुल मशरूका कीमती 9,52,000 रूपये को विधिवत जप्त कर अपराध क्रमांक 248/23 धारा 8/21 NDPS ACT. 25/27 ARMS ACT पंजीबद्ध किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी करैरा निरी. सतीश सिंह चौहान सउनि जयनारायन आर 696 सोनू पांडेय, आर 724 दीपेन्द्र गुर्जर, आर 670 देवेश तोमर, आर 555 हिम्मत सिह,आर 121 नीरज कुमार, प्रधान आरक्षक 499 देवेन्द्र सेन (साईवर सैल शिवपुरी) सैनिक 281 देव सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।