शिवपुरी पुलिस द्वारा लगातार की जा रही गुम हुये बालाक बालिकायों की दस्तयाबी, पुलिस थाना फिजीकल क्षेत के गुम हुये नाबालिक बालक को 72 घंटे के अंदर राजस्थान से दस्तायब कर परिजनों को किया सुपुर्द
शिवपुरी /दिनांक 05.04.2023 को फरियादिया रामा शाक्य पत्नि भोला शाक्य उम्र 30 साल निवासी रामजीवन गोयल स्कूल के पीछे कमलागंज घोसीपुरा ने पुलिस थाना फिजीकल आकर अपने भतीजे नितिन शाक्य उम्र 16 साल की गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस पर से धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्धकर विवेचना में लिया गया । पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु तुरत कार्यवाही के निर्देश दिये गये है । थाना फिजीकल पुलिस द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया एवं एसडीओपी श्री अजय भार्गव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी फिजीकल अरविंद छारी को दिनांक 07.04.2023 को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई गुम हुआ बालक राजस्थान मे है जिस पर से पुलिस टीम बनाकर थाना फिजीकल के सउनि गुलशन सोनकर, प्र.आर. सत्यवीर सिंह जादौन को जिला हनुमानगढ़ राजस्थान भेजा जहाँ के ग्राम लखूबली जिला हनुमानगढ से गुमशुदा बालक नितिन शाक्य पुत्र स्व. रॉकी शाक्य उम्र 16 साल को दस्तयाब किया जाकर वापस थाना लाया गया जहाँ से दस्तयाब शुदा बालक को उनके परिवारजन को सुपुर्द किया गया ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी फिजीकल उनि. अरविंद छारी, सउनि गुलशन सोनकर, प्र.आर. 798 सत्यवीर सिंह जादौन, प्र.आर. 331 राजवीर सिंह, म.आर. 392 रचना राणा, म.आर. 1028 रानी तोमर सराहनीय भूमिका रही ।