शिवपुरी पुलिस की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही, पुलिस थाना देहात द्वारा कार्यवाही करते हुये 05 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा समस्त थानों को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं । अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी शिवपुरी श्री अजय भार्गव के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना देहात द्वारा 05 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की है । दिनांक 13.4.23 को अवैध मादक पदार्थो के विरूद्द कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाना देहात द्वारा ए बी रोड फोरेस्ट नाका शिवपुरी से आरोपी के कब्जे से 05ग्राम स्मैक कीमत करीब 50000रू की जब्त की गई आरोपी के विरूद्द 8/21एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई ।