थाना खनियाधाना पुलिस ने सात पेटी (350 क्वार्टर) प्लेन शराब जप्त की
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी रघुवंश सिंह (भा.पु.से) द्वारा अवैध शराब विक्रेताओ के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था जिसकी मानीटरिंग अति. पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया ,एस.डी.ओ.पी पिछोर प्रशांत शर्मा द्वारा की जा रही है।
उक्त आदेश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन दिनांक 21.04.2023 को निरी.धनेन्द्र भदौरिया द्वारा टीम गठित कर सोनम ढावा अछरौनी पर आकस्मिक दविस दी गई , आरोपी बलवीर लोधी पुत्र अनरत लोधी के कब्जे से 7 पेटी (350 क्वार्टर) देशी प्लेन शराब के जप्त किये ,आरोपी पुलिस को देखकर भागने की तैयारी मे था जिसे फोर्स की मदद से गिरफ्तार कर थाना लाये । आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) आबाकारी एक्ट का कायम किया गया ।
उक्त कार्यवाही मे निरी धनेन्द्र भदौरिया ,सउनि अरुण वर्मा ,सउनि प्रकाश कौरव ,आर. चा.858 सत्यवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।