मगरोनी पुलिस चौकी मैं मेरे कार्यकाल में चोरी, लूट, डकैती, 302 और 307 की कोई वारदात नहीं हुई : बामौरकलाँ थाना प्रभारी पुनीत बाजपेई

 सफरनामा / विनोद विकट                                                   दोस्तों नमस्कार...? सफरनामा मे आपका स्वागत है सफरनामा की अगली कड़ी में आज हम बात करेंगे एक ऐसे पुलिस अफसर की जिनके कार्यकाल में चोरी, लूट, डकैती, 302 और 307 की कोई भी बड़ी वारदात घटित नहीं हुई...? अपने कार्यकाल में उनके द्वारा ना केवल अंतरराज्यीय चोर गिरोह को पकड़ा बल्कि ललितपुर और भिंड की चोर गैंग को भी पकड़ा गया है जिनसे कई चोरियों का खुलासा हुआ...? एक  ब्लाइंड मर्डर जिसकी डेड बॉडी कुएं में मिली थी उस ब्लाइंड मर्डर में 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया...? हम बात कर रहे हैं बामौरकलाँ पुलिस थाना प्रभारी पुनीत बाजपेई की...?अब नजर डालेंगे अपराधों पर जिन पर  बामौरकलाँ थाना प्रभारी पुनीत बाजपेई ने सफलता हासिल की है..? सबसे पहले बामौरकलाँ पुलिस थाना अंतर्गत एक रिटायर फौजी का ब्लाइंड मर्डर हुआ था उस मर्डर को थाना प्रभारी पुनीत बाजपाई ने 2 दिन में ट्रेस कर लिया था इसके साथ ही चोरी की 11 मोटरसाइकिल पकड़ी थी इतना ही नहीं उनके द्वारा ललितपुर की चोर गैंग को पकड़ा था और उस गैंग से 17 चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ था जिसमें 3 जिले शामिल थे एक चोर गैंग भिंड की भी पकड़ी थी उनसे भी कई चोरियों का खुलासा हुआ था  इसके साथ ही ललितपुर की चोर गैंग को भी पकड़ा था उस गैंग से 14 चोरियों का खुलासा हुआ था अब उनके सफर के बारे में बात करें तो जिले में उन्हें लगभग 5 साल का समय हो गया है जिसमें सवा 2 साल मगरोनी चौकी पर पदस्थ रहे और  9 महीने अमोल पटा चौकी पर पदस्थ रहे एवं  पिछले सवा साल से बामौरकलाँ पुलिस थाने में पदस्थ हैं खास बात है कि जब वह सवा 2 साल मगरोनी पुलिस चौकी पर पदस्थ रहे उस समय उनके कार्यकाल में चोरी,लूट, डकैती, 302 और 307 की कोई वारदात घटित नहीं हुई...?  पुलिस विभाग में अपने अच्छे कार्यकाल को लेकर वह जनता की भी पसंद है इन्हीं शुभकामनाओं के साथ सफरनामा से हम लेते हैं विदा सफरनामा की अगली मुलाकात में हम जल्द ही हाजिर होंगे नए पुलिस अफसर के साथ तब तक के लिए नमस्कार...?          


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !