पुलिस थाना गोपालपुर द्वारा गुम हुई बालिका को 24 घंटे के भीतर किया दस्तयाव
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह द्वारा गुम नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तयावी हेतु अभियान चलाकर दस्तयावी के निर्देश दिये गये हैं । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी पोहरी मनीष यादव के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना गोवर्धन द्वारा 24 घंटे पहले गुम हुई नाबालिक बालिका को दस्तयाव किया गया है । दिनांक 26/04/2023 को फरियादिया फूलवती पत्नि रामनिवास मोंगिया उम्र 40 साल निवासी शिकारीपुरा ग्राम गोपालपुर थाना गोपालपुर द्वारा थाना आकर रिपोर्ट कराई कि फरियादिया की नाबालिक लड़की बिना बताये कहीं चली गई है रिपोर्ट पर से अपराध 14/23 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान अपृहता की तलाश टीम बनाकर संभावित स्थानों पर की गयी जो अपृहता को 24 घण्टे के भीतर दस्तयाब कर माता - पिता के सुपुर्द किया गया ।
इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना गोपालपुर से थाना प्रभारी कुसुम गोयल एवं उनकी टीम प्र.आर. अशोक जादौन ,प्र.आर.धनश्याम धाकड,आर. प्रशांत गुर्जर ,आर.धर्मेन्द्र शर्मा ,आर. अभिमन्यु यादव, आर. राहुल आर.चालक मोहित शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।