खनियाधाना / खनियाधाना पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है बताना हुआ कि दिनांक 20.04.2023 को फरियादिया कु. सुमन जाटव पुत्री स्व. रमेश जाटव उम्र 25 साल निवासी ग्राम नदनवारा ने बताया कि मैं दिनारा कालेज से ग्रेजूएसन कर रही हूं । मेरी दोस्ती फेसबुक पर सुनील जाटव से हो गई थी
फिर मुझे शादी करने का प्रलोभन देकर सुनील जाटव ने मेरे साथ कई बार बलात्कार किया जिसकी रिपोर्ट मैने खनियाधाना थाना मे की है । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह (भापुसे) द्वारा आरोपी को अति शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किया गया था उक्त आदेश के पालन मे पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एस.डी.ओ. पी पिछोर प्रशांत के मार्गदर्शन में दिनांक 21.04.20.2023 को निरी. धनेन्द्र भदोरिया थाना प्रभारी थाना खनियाधाना द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को बस स्टैण्ड खनियाधाना से गिरफ्तार किया ।
उक्त कार्यवाही मे निरी. धनेन्द्र भदौरिया ,सउनि अरुण कुमार , सउनि प्रकाश कौरव ,आर.857 धर्मेन्द्र आर. 1046 बलराम , आर.चा. 858 सत्यवीर गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही