महिला संबंधी अपराधों मे शिवपुरी पुलिस की तुरत कार्यवाही, पुलिस थाना सुरवाया द्वारा रिपोर्ट के 24 घण्टे में नाबालिग के साथ बलात्कार करने के आरोपियों को किया गिरफ्तार



महिला संबंधी अपराधों मे शिवपुरी पुलिस की तुरत कार्यवाही, पुलिस थाना सुरवाया द्वारा रिपोर्ट के 24 घण्टे में नाबालिग के साथ बलात्कार करने के आरोपियों को किया गिरफ्तार 

शिवपुरी /दिनांक 5/4/2023 को फरियादिया नाबालिग उम्र 15 साल  ने मय अपने पिता  के उपस्थित थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि, दिनांक 20/02/2023 के दोपहर करीबन 2 से 2:30 बजे की बात होगी, मैं अपने घर पर थी मुझे मेरे घर पर बुलाने के लिये मेरे गाँव की महिला आई और मुझसे बोली कि मेरे घर चल मुझे मेंहदी लगा देना, इसीलिये में उसके के साथ उसके घर पर चली गई घर पहुंचते ही उसने मुझे एक कमरे में बन्द कर दिया और बाहर से कुन्दी लगा दी उस कमरे में पहले से एक लडका निवासी धुवानी का बैठा हुआ था,  जब मैं चिल्लाई तो उस लड़के ने मेरे मुंह में कपडा ठूस दिया और उसने मेरे साथ जबरदस्ती गलत काम (बलात्कार ) किया । मैं वहाँ बेहोश हो गई थी और मेरी बेहोशी के दौरान लड़के ने मेरी बिना कपडो बाली बीडियो बना ली । रिपोर्ट पर अपराध क्र. 29/2023 धारा 366ए , 376(3), 342, 34 भादवि,  3/4 पोक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

दौराने विवेचना पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदोरिया के निर्देशन में, अति. पु.अ. श्री प्रवीण कुमार भूरिया  एवं एसडीओपी महोदय करैरा श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुरवाया रामेन्द्र सिह चौहान व उ.नि. प्रियंका पाराशर व थाने की स्टाफ की एक टीम बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये बाद विवेचना के दौरान आरोपीगणो के हरसंभव ठिकानों पर दविश देकर आरोपी लडका नि0 धुवानी व महिला आरोपी नि0 ग्राम भडाबावडी  को गिरफ्तार किया गया व घटना में प्रयोग किये गये मोबाईलो को जप्त किया गया पुलिस के द्वारा तत्काल एक्शन में आकर रिपोर्ट के 24 घण्टे के अन्दर नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । 

उक्त आरोपियो की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी थाना सुरवाया रामेन्द्र सिंह चौहान , उ.नि. प्रियंका पाराशर , सउनि श्रीकान्त शर्मा , प्रआर.  रामकुमार सिंह तोमर  ,प्र.आर. रविन्द्र बुन्देला, प्रआर.  सतीश चौधरी , प्रआर.  हर्ष झा , प्रआर. महेन्द्र कुमार सक्सेना , आर.  शकील खाँन, आर.  मनोज धाकड, आर.  राजेन्द्र सिंह , आर.  दर्शन सिंह , आर. दशरथ सिंह  महिला आर. रजनदीप कौर , आर. चालक  प्रकाश अवास्या की अहम भूमिका रही ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !