शिवपुरी पुलिस की विना नंबर प्लेट बाले भारी वाहनों पर कार्यवाही, थाना यातायात पुलिस द्वारा हवाई पट्टी पर खड़े 22 ट्रकों के किये चालान
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह द्वारा दुर्घटनाओं मे कमी लाने एवं एक्सीडेंट मे वाहनों के विना नंबर होने पर आने बाली समस्या के निराकरण हेतु बिना नंबर बाले वाहनों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं । जिस पर कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना यातायात द्वारा कार्यवाही करते हुये 22 भारी वाहनों के चालान किये हैं । दिनांक 17.04.2023 को पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के पालन मे थाना प्रभारी यातायात सूबेदार रणवीर सिंह द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी शिवपुरी श्री अजय भार्गव के मार्गदर्शन मे बिना नंबर बाहनों पर कार्यवाही की है । थाना प्रभारी यातायात अपनी पुलिस टीम के साथ हवाई पट्टी पर पहुंचे तो देखा की रोड़ के किनारे कई वाहन अनावश्यक एवं अस्त व्यस्त खड़े है जिनसे रोड़ पर दुर्घटना घटित होने की आशंका लागातार बनी रहती है, जिस पर से यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये सभी वाहनों के कागजात चैक किये गये एवं बिना नंबरों के 22 वाहनों पर कार्यवाही कर 11000रुपये संबन शुल्क बसूला गया एवं समस्त वाहन मालिकों व चालकों को सख्त हिदायद दी गई की यातायात नियमों का पलन करें । यातायात पुलिस द्वारा बिना नंबरों के वाहनों पर शुल्क बसूलने के बाद पेंटर को बुलाकर वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित कराये गये ।